CMHO Jagdalpur Recruitment 2023 | मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जगदलपुर में 76 पदों पर भर्ती

b

CMHO Jagdalpur Recruitment 2023 राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अंतर्गत जिला – बस्तर, जगदलपुर (छत्तीसगढ़) के अंतर्गत विभिन्न राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रमों में रिक्त संविदा पदों पर भर्ती के लिए CMHO Jagdalpur Notification 2023 जारी किया है। छत्तीसगढ़ राज्य के इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार जो CMHO Jaddalpur Vacancy 2023 के लिए योग्यता रखते है वो दिनांक 22 मार्च 2023 से 26 मार्च 2023 तक स्थान – श्यामा प्रसाद मुखर्जी, टाउन हॉल, जिला पंचायत ऑफिस के सामने, जगदलपुर, जिला बस्तर ( छग ) में उपस्थित होकर अपना CMHO Jagdalpur Application Form अप्लाई कर सकते है।

CMHO Jagdalpur Recruitment 2023 | मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जगदलपुर में 76 पदों पर भर्ती

CMHO Jagdalpur Recruitment 2023 | मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जगदलपुर भर्ती

विभाग का नाममुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जगदलपुर, जिला बस्तर ( छग.)
पद का नामविभिन्न पद
कुल पद76 पद
श्रेणीCg All Job
नौकरी श्रेणीसंविदा भर्ती
आवेदन मोडऑफलाइन
नौकरी स्थानजगदलपुर ( छत्तीसगढ़ )
आवेदन की अंतिम तिथि16 मार्च 2023
विभागीय वेबसाइटhttps://bastar.gov.in/

पद रिक्तियों का विवरण ( CMHO Jagdalpur Recruitment 2023 Post Details ) :-

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जगदलपुर भर्ती 2023 जिले के स्वीकृत आर. ओ. पी. वित्तीय वर्ष 2022-23 में स्वीकृति के अनुसार राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन – जिला बस्तर, जगदलपुर ( छत्तीसगढ़ ) के अंतर्गत विभिन्न राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रमों में रिक्त संविदा पदों पर अस्थाई रूप से कलेक्टर दर पर सेवाएं लिया जाना है। जिसके लिए रिक्त पदों का विवरण निम्नानुसार है –

पद का नामपद संख्या
ANM17
Laboratory Technicians10
OT Technician01
Dental Assistant ( Technician)01
TBHV01
Dental Assistant03
 Lab Assistant02
Ward Assistant03
Attendant-NRC01
Class IV ( NUHM )01
Counselor-NHM02
Aya Bai08
Cleaner05
Support Staff08
Secretarial Assistant – NHMP/NHM/NCD05
Jr Secretarial Assistant08
कुल पद76 पद

शैक्षणिक योग्यता ( CMHO Jagdalpur Job Qualification 2023 ) :-

CMHO Jagdalpur Bharti 2023 के लिए कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जगदलपुर, जिला – बस्तर के द्वारा सभी अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता का निर्धारण किया है। जो निम्नलिखित है :-

  • किसी मान्‍यता प्राप्‍त संस्‍था / बोर्ड से 05वीं, 08वीं, व 12वीं की परीक्षा उत्तीर्ण होनी चाहिए।
  • किसी मान्‍यता प्राप्‍त संस्‍था / बोर्ड / विश्वविद्यालय से संबंधित विषय में DIPLOMA / Digree अथवा समकक्ष योग्‍यता होनी चाहिए।
  • शैक्षणिक योग्यता संबंधित अधिक जानकारी के लिए अधिसूचना को देख सकते है।

आयु – सीमा ( CMHO Jagdalpur Bharti 2023 Age Limit ) :-

CMHO Jagdalpur Bharti 2023 के लिए उम्मीदवार की आयु – सीमा का निर्धारण 1 जनवरी 2023 के अनुसार की जाएगी। इन पदों पर भर्ती के लिए अभ्यर्थियों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम 35 वर्ष तक रखी गई है। आयु सीमा में छूट संबंधित विस्तृत जानकारी के लिए विभागीय विज्ञापन की अवलोकन कर लेवे।

  • आवेदक की न्यूनतम आयु : 18 वर्ष होना चाहिए।
  • आवेदक की अधिकतम आयु : 35 वर्ष होना चाहिए।
  • अनु जाति / अनु जनजाति / अन्य पिछड़ा वर्ग / PH उम्मीदवारों को छूट दिया जायेगा।
  • आयु में छूट के लिए शासन के दिशा – निर्देश  के लिए विभागीय विज्ञापन को अवश्य देखे।

महत्वपूर्ण तिथियाँ ( CMHO Jagdalpur Recruitment 2023 Important Dates ) :-

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जगदलपुर भर्ती 2023 के अंतर्गत जो भी अभ्यर्थी इस Cg Sarkari Job को करना चाहते है उनके लिए जगदलपुर, जिला – बस्तर ( छत्तीसगढ़ ) द्वारा एक साक्षात्कार का आयोजन किया जाएगा। इन सभी पदों पर भर्ती के लिए जो तिथि निर्धारित की है वो महत्वपूर्ण तिथियाँ इस प्रकार है :–

पोस्ट जारी होने तिथि14/03/2023
आवेदन की प्रारंभिक तिथि22/03/2023
साक्षात्कार की तिथि26/03/2023
माध्यमसाक्षात्कार ( स्वयं )
स्थितिजारी

CMHO Jagdalpur Bharti 2023 के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेज ( CMHO Jagdalpur Job Important Documents) :-

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जगदलपुर भर्ती 2023 के लिए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जगदलपुर, जिला – बस्तर ( छत्तीसगढ़ ) ने महत्वपूर्ण दस्तावेज का निर्धारण किया है, निर्धारित शैक्षणिक योग्यता की पात्रता रखते हैं वो सभी उम्मीदवार साक्षात्कार तिथि को सभी दस्तावेजों के साथ निर्धारित प्रारूप में CMHO Jagdalpur Job का आवेदन प्रस्तुत कर सकेंगे जो निम्नानुसार है –

  • उच्च शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र। (5 वीं, 8 वीं 12 वीं संबंधित विषय में diploma )
  • 10 वीं की अंक सूची। ( जन्मतिथि सत्यापन के लिए )
  • संबंधित कौंसिल का पंजीयन प्रमाण पत्र।
  • जाति प्रमाण पत्र।
  • निवास प्रमाण पत्र।
  • पासपोर्ट साइज़ फ़ोटो।
  • आधार कार्ड।
  • अनुभव प्रमाण पत्र। ( यदि हो तो )

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जगदलपुर भर्ती 2023 के लिए आवेदन कैसे करे (CMHO Jagdalpur Vacancy 2023 How To Apply) :-

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जगदलपुर, जिला – बस्तर ( छत्तीसगढ़ ) द्वारा आयोजित मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जगदलपुर भर्ती 2023 के लिए योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जगदलपुर, जिला – बस्तर ( छत्तीसगढ़ ) की ऑफिशियल वेबसाइट https://bastar.gov.in/ पर जाकर या हमारे द्वारा दिए गए नीचे लिंक पर जाकर आवेदन पत्र को डाउनलोड कर साक्षात्कार तिथि के दिन उपस्थित होकर अपना आवेदन कर सकते हैं। CMHO Jagdalpur 2023 से संबंधित आवेदन प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी के लिए नीचे दिए गये निर्देशों का पालन करें : –

  • सबसे पहले आपको विभागीय वेबसाईट https://bastar.gov.in/  में जाना है।
  • इसके बाद  CMHO Jagdalpur Notification 2023 का अध्ययन कर लेना।
  • उसके बाद CMHO Jagdalpur Application Form डाउनलोड करें।
  • अपनी संपूर्ण जानकारी दर्ज करें जैसे – अपना नाम, पिता का नाम, आयु, शैक्षणिक योग्यता, फोटो हस्ताक्षर आदि।
  • अपने भरे हुए आवेदन पत्र के साथ सभी प्रपत्रों के मूल प्रति व छायाप्रति के साथ श्यामा प्रसाद मुखर्जी, टाउन हॉल, जिला पंचायत ऑफिस के सामने, जगदलपुर, जिला बस्तर ( छग ) में प्रातः 09 : 00 से शाम 05 : 00 बजे तक साक्षात्कार में उपस्थित रहे।

आवेदन शुल्क :-

आवेदक को आवेदन शुल्क की 100/- नगद जमा करना होगा, जिसकी रसीद आवेदन हेतु निर्धारित तिथि को पंजीयन के समय दी जावेगी । रसीद की कॉपी आवेदन पत्र के साथ सलग्न करना होगा।

वेतनमान ( CMHO Jagdalpur Salary ) :-

CMHO Jagdalpur Bharti 2023 के अंतर्गत जिन अभ्यर्थियों का चयन होगा, उन्हें मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जगदलपुर, जिला – बस्तर द्वारा एकमुस्त राशि के रूप में प्रतिमाह वेतन का भुगतान किया जावेगा जो निम्नानुसार है :-

पद का नामपद संख्या
ANM11,130 /-
Laboratory Technicians11,130 /-
OT Technician11,130 /-
Dental Assistant ( Technician)11,130 /-
TBHV11,130 /-
Dental Assistant10,350 /-
 Lab Assistant10,350 /-
Ward Assistant10,350 /-
Attendant-NRC9,700 /-
Class IV ( NUHM )9,700 /-
Counselor-NHM11,130 /-
Aya Bai9,700 /-
Cleaner9,700 /-
Support Staff9,700 /-
Secretarial Assistant – NHMP/NHM/NCD11,130 /-
Jr Secretarial Assistant11,130 /-
कुल पद76 पद

आवेदन सम्बन्धी महत्वपूर्ण लिंक्स ( Important Link For Application ) :-

CMHO Jagdalpur Vacancy 2023 की तैयारी में लगे अभ्यर्थियों के सहायता के लिए कुछ महत्वपूर्ण लिंक हमारे इस लेख के माध्यम से हम नीचे दे रहे है , जिसके माध्यम से आप अपना CMHO Jagdalpur Vacancy 2023 का साक्षात्कार देकर अपना आवेदन प्रस्तुत सकते है। साथ ही CMHO Jagdalpur Application Form डाउनलोड कर सकते है :-

आवेदन लिंकClick Here
विभागीय विज्ञापन लिंकClick Here
विभागीय वेबसाईट लिंकClick Here
Telegram Group Join Now
FacebookJoin Now
InstagramJoin Now

चयन प्रक्रिया (Selection Process) :– 

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जगदलपुर भर्ती 2023 के लिए कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जगदलपुर, जिला – बस्तर ( छत्तीसगढ़ ) द्वारा सभी अभ्यर्थियों का नीचे दर्शित इवेंट आयोजित किया जावेगा जिसमें वरीयता को देखते हुए उम्मीदवारों का चयन में निम्न चरणों का पालन कर किया जावेगा।मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जगदलपुर भर्ती 2023 की नियुक्ति प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी के लिए ऑफिशयल नोटिफिकेशन अवलोकन कर सकते हैं।

  • लिखित परीक्षा।
  • कौशल परीक्षा।
  • अनुभव।
  • साक्षात्कार।
  • दस्तावेज सत्यापन।
  • मेरिट सूची।

नोट – चयन प्रक्रिया की सम्पूर्ण जानकारी के लिए CMHO Jagdalpur Notification 2023 की भली-भांति जांच कर लेवे।

Frequently Asked Questions :-

CMHO Jagdalpur Vacancy 2023 की साक्षात्कार तिथि कब है ?

CMHO Jagdalpur Vacancy 2023 की साक्षात्कार तिथि 22/03/2023 से 26/03/2023 तक है।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जगदलपुर भर्ती 2023 में कितना पद है ?

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जगदलपुर भर्ती 2023 में कुल 76 पद है।

इन्हें भी पढे :-

केंद्रीय विद्यालय जांजगीर भर्ती

केंद्रीय विद्यालय धमतरी में शिक्षक व अन्य पदों पर भर्ती

केंद्रीय विद्यालय महासमुंद में शिक्षक व अन्य पदों पर भर्ती

केंद्रीय विद्यालय जशपुर में शिक्षक व अन्य पदों पर भर्ती

Leave a Comment