Kendriya Vidyalaya Jashpur Recruitment 2023 | केंद्रीय विद्यालय जशपुर में शिक्षक व अन्य पदों पर भर्ती

b

Kendriya Vidyalaya Jashpur Recruitment 2023 केंद्रीय विद्यालय जशपुर, छत्तीसगढ़ में शैक्षणिक सत्र 2023-24 में अंशकालीन संविदा शिक्षकों की भर्ती व अन्य पद हेतु Kendriya Vidyalaya Jashpur Notification जारी किया है। छत्तीसगढ़ राज्य के योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार Kendriya Vidyalaya Jashpur Recruitment 2023  के लिए ऑफलाइन आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं। अंशकालीन संविदा शिक्षकों की भर्ती हेतु पैनल बनाने के लिए चल – साक्षात्कार का आयोजन केंद्रीय विद्यालय जशपुर, छत्तीसगढ़ के परिसर में दिनांक 20 मार्च 2023 को किया जाएगा।

Kendriya Vidyalaya Jashpur Recruitment 2023

Kendriya Vidyalaya Jashpur Recruitment 2023 | केंद्रीय विद्यालय जशपुर में शिक्षक व अन्य पदों पर भर्ती

Kendriya Vidyalaya Jashpur Bharti 2023 के अंतर्गत साक्षात्कार हेतु योग्य उम्मीदवार नीचे दिए लिंक से आवेदन पत्र डाउनलोड कर पूर्ण रूप से भरे हुए आवेदन पत्र, प्रमाण पत्रों की मूल प्रति, छायाप्रति और पासपोर्ट फोटो के साथ प्रातः 9:00 बजे पंजीयन और साक्षात्कार हेतु विद्यालय परिसर में उपस्थित हो Kendriya Vidyalaya Jashpur Recruitment 2023 के अंतर्गत शैक्षणिक योग्यता, वेतनमान, सेवा शर्तों आदि से सबंधित सम्पूर्ण जानकारी के लिए केन्द्रीय विद्यालय महासमुंद की ऑफिसियल वेबसाईट https://Jashpur.kvs.ac.in/ का अवलोकन जरूर करे।

विभाग का नामकेंद्रीय विद्यालय जशपुर ( छत्तीसगढ़ )
पद का नामशिक्षक, खेल प्रशिक्षक, डॉक्टर, काउंसलर, नर्स
कुल पद22 पद
आवेदन मोडऑफलाइन
श्रेणीCg Job
नौकरी श्रेणीअंशकालीन भर्ती
नौकरी स्थानजशपुर ( छत्तीसगढ़ )
विभागीय वेबसाइटhttps://jashpur.kvs.ac.in/

पद रिक्तियों का विवरण ( Kendriya Vidyalaya Jashpur Jobs Details ) :-

Kendriya Vidyalaya Jashpur Vacancy 2023 के तहत केन्द्रीय विद्यालय जशपुर के अंतर्गत विभिन्न पदों पर अंशकालीन भर्ती किया जाएगा। सभी उम्मीदवार नीचे तालिका में पदवार पदों की संख्या विवरण अवलोकन कर सकते हैं। जो भी अभ्यर्थी इस Cg Job के इच्छुक है वो सभी पद रिक्ति संबंधी सम्पूर्ण जानकारी के लिए Kendriya Vidyalaya Jashpur Notification का अवश्य अवलोकन कर ले।

पद का नामपद संख्या
स्नातकोत्तर शिक्षक PGTsअंग्रेजी – 01 पद
हिंदी – 01 पद
गणित – 01 पद
भौतिकी – 01 पद
रसायन – 01 पद
जीवविज्ञान – 01 पद
कंप्युटर विज्ञान – 01 पद
प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक TGTsअंग्रेजी – 01 पद
हिंदी – 01 पद
गणित – 01 पद
विज्ञान – 01 पद
सामाजिक विज्ञान – 01 पद
संस्कृत – 01 पद
प्राथमिक शिक्षक01
कंप्यूटर अनुदेशक01
खेल प्रशिक्षक01
डॉक्टर01
नर्स01
काउंसलर01
योगा शिक्षक01
विशेष शिक्षक01
संगीत एवं नृत्य प्रशिक्षक01
कुल पद 22 पद

शैक्षणिक योग्यता ( Kendriya Vidyalaya Jashpur Job Qualification 2023 ) :-

Kendriya Vidyalaya Jashpur Bharti 2023 के लिए केन्द्रीय विद्यालय जशपुर भर्ती समिति के द्वारा सभी अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता का निर्धारण किया है। Kendriya Vidyalaya Jashpur Vacancy 2023 की तैयारी में लगे योग्य उम्मीदवार शैक्षणिक योग्यता संबंधित अधिक जानकारी के लिए ऑफिशल नोटिफिकेशन की जांच कर लेवे।

पद का नामशैक्षणिक योग्यता
स्नातकोत्तर शिक्षक PGTs01. किसी भी मान्यता प्राप्त संस्था / बोर्ड / विश्वविद्यालय से संबंधित विषय में स्नातकोत्तर की परीक्षा 50% अंकों से उत्तीर्ण।
02. किसी भी मान्यता प्राप्त संस्था / बोर्ड / विश्वविद्यालय से बी. एड. की परीक्षा उत्तीर्ण होनी चाहिए।
03. हिंदी और अंग्रेजी माध्यम में शिक्षण कुशलता ।
स्नातक शिक्षक TGTs01. किसी भी मान्यता प्राप्त संस्था / बोर्ड / विश्वविद्यालय से संबंधित विषय में स्नातक की परीक्षा 50% अंकों से उत्तीर्ण।
02. किसी भी मान्यता प्राप्त संस्था / बोर्ड / विश्वविद्यालय से बी. एड. की परीक्षा उत्तीर्ण होनी चाहिए।
03. हिंदी और अंग्रेजी माध्यम में शिक्षण कुशलता ।
प्राथमिक शिक्षक PRT01. किसी भी मान्यता प्राप्त संस्था / बोर्ड / से संबंधित विषय में हायर सेकेंडरी की परीक्षा 50% अंकों से उत्तीर्ण।
02. किसी भी मान्यता प्राप्त संस्था / बोर्ड / विश्वविद्यालय से डी. एड. की परीक्षा उत्तीर्ण होनी चाहिए।
03. हिंदी और अंग्रेजी माध्यम में शिक्षण कुशलता ।
नर्स महिलाकिसी भी मान्यता संस्थान से नर्सिंग मे डिग्री या डिप्लोपा ( 3 वर्ष )
खेल प्रशिक्षककिसी भी मान्यता प्राप्त संस्था / बोर्ड / विश्वविद्यालय से बी पी एड / एम पी एड की परीक्षा उत्तीर्ण ।
कंप्यूटर अनुदेशकसंबंधित विषय में न्यूनतम 50% अंकों के साथ ही मान्यता प्राप्त संस्था / बोर्ड / विश्वविद्यालय से BCA या PGDCA की परीक्षा उत्तीर्ण ।
विशेष शिक्षक01. किसी भी मान्यता प्राप्त संस्था / बोर्ड / विश्वविद्यालय से संबंधित विषय में स्नातक की परीक्षा उत्तीर्ण।
02. किसी भी मान्यता प्राप्त संस्था / बोर्ड / विश्वविद्यालय से Special B Ed की परीक्षा उत्तीर्ण होनी चाहिए।
काउंसलर01. किसी भी मान्यता प्राप्त संस्था / बोर्ड / विश्वविद्यालय से संबंधित विषय ( मनोविज्ञान )में स्नातक की परीक्षा 50% अंकों से उत्तीर्ण।
डॉक्टर01. एमबीबीएस की शिक्षा।
02. MCI में पंजीयन।
योगा शिक्षक01. किसी भी मान्यता प्राप्त संस्था / बोर्ड / विश्वविद्यालय से स्नातक की परीक्षा उत्तीर्ण।
02. मान्यता प्राप्त संस्था से एक वर्ष की योगा प्रशिक्षण।

नोट –

  • सभी स्नातक और प्राथमिक पदों के लिए CTET उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को प्राथमिकता दी जावेगी।
  • सभी पदों के लिए कंप्युटर का व्यावहारिक ज्ञान होना आवश्यक है ।
  • हिन्दी और अंग्रेजी भाषा में अध्यापन की दक्षता होनी चाहिए।
  • सभी पदों के लिए अनुभवशील उम्मीदवार को प्राथमिकता दी जाएगी।

आयु – सीमा ( KV Jashpur Bharti 2023 Age Limit ) :-

KVS Jashpur Bharti 2023 के लिए उम्मीदवार की आयु – सीमा का निर्धारण 1 जनवरी 2023 के अनुसार की जाएगी। इन पदों पर भर्ती के लिए अभ्यर्थियों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम 65 वर्ष तक रखी गई है।। आयु सीमा में छूट संबंधित विस्तृत जानकारी के लिए विभागीय विज्ञापन की अवलोकन कर लेवे।

  • आवेदक की न्यूनतम आयु : 18 वर्ष होना चाहिए।
  • आवेदक की अधिकतम आयु : 65 वर्ष होना चाहिए।
  • अनु जाति / अनु जनजाति / अन्य पिछड़ा वर्ग / PH उम्मीदवारों को छूट दिया जायेगा।
  • आयु में छूट के लिए शासन के दिशा – निर्देश  के लिए विभागीय विज्ञापन को अवश्य देखे।

महत्वपूर्ण तिथियाँ ( KV Jashpur Recruitment 2023 Important Dates ) :-

केंद्रीय विद्यालय जशपुर भर्ती 2023 के अंतर्गत जो भी अभ्यर्थी इस Cg Sarkari Job को करना चाहते है उनके लिए केन्द्रीय विद्यालय जशपुर भर्ती समिति द्वारा KV Jashpur Recruitment 2023 पर भर्ती के लिए केन्द्रीय विद्यालय जशपुर द्वारा एक साक्षात्कार का आयोजन किया जाएगा। इन सभी पदों पर भर्ती के लिए जो तिथि निर्धारित की है वो महत्वपूर्ण तिथियाँ इस प्रकार है :–

पोस्ट जारी होने तिथि01/03/2023
आवेदन की प्रारंभिक तिथि01/03/2023
साक्षात्कार की तिथि20/03/2023
माध्यमसाक्षात्कार
स्थितिजारी

केंद्रीय विद्यालय जशपुर भर्ती 2023 के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेज ( KV Jashpur Job Important Documents) :-

केंद्रीय विद्यालय जशपुर भर्ती 2023 के लिए केन्द्रीय विद्यालय भर्ती समिति जशपुर ने महत्वपूर्ण दस्तावेज का निर्धारण किया है, निर्धारित शैक्षणिक योग्यता की पात्रता रखते हैं वो सभी उम्मीदवार साक्षात्कार तिथि को सभी दस्तावेजों के साथ निर्धारित प्रारूप में KV Jashpur Job का आवेदन प्रस्तुत कर सकेंगे जो निम्नानुसार है –

  • उच्च शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र। (स्नातकोत्तर / स्नातक / डिप्लोमा / हायर सेकेंडरी )
  • 10 वीं की अंक सूची। (जन्मतिथि सत्यापन के लिए)
  • जाति प्रमाण पत्र।
  • निवास प्रमाण पत्र।
  • आधार कार्ड।
  • अनुभव प्रमाण पत्र। (यदि हो तो)
  • बेसिक कंप्युटर ज्ञान अनिवार्य।

केंद्रीय विद्यालय जशपुर भर्ती 2023 के लिए आवेदन कैसे करे (KV Jashpur Vacancy 2023 How To Apply) :-

केन्द्रीय विद्यालय जशपुर, छत्तीसगढ़ द्वारा आयोजित केंद्रीय विद्यालय जशपुर भर्ती 2023 के लिए योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार उम्मीदवार केन्द्रीय विद्यालय जशपुर की ऑफिशियल वेबसाइट https://jashpur.kvs.ac.in/ पर जाकर या हमारे द्वारा दिए गए नीचे लिंक पर जाकर आवेदन पत्र को डाउनलोड कर साक्षात्कार तिथि के दिन उपस्थित होकर अपना आवेदन कर सकते हैं। KV Jashpur Bharti 2023 से संबंधित आवेदन प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी के लिए नीचे दिए गये निर्देशों का पालन करें : –

  • सबसे पहले आपको विभागीय वेबसाईट https://jashpur.kvs.ac.in/ में जाना है।
  • इसके बाद  KV Jashpur Notification 2023 का अध्ययन कर लेना।
  • उसके बाद KVS Jashpur Form डाउनलोड करें।
  • अपनी संपूर्ण जानकारी दर्ज करें जैसे – अपना नाम, पिता का नाम, आयु, शैक्षणिक योग्यता, फोटो हस्ताक्षर आदि।
  • अपने भरे हुए आवेदन पत्र के साथ सभी प्रपत्रों के मूल प्रति के साथ छायाप्रति के साथ बी टी आई रोड केन्द्रीय विद्यालय जशपुर के परिसर में जाए।
  • साक्षात्कार का समय को देखते हुए प्रातः 09 : 00 से 10 : 00 बजे तक पंजीयन एवं साक्षात्कार हेतु विद्यालय में उपस्थित हो।
  • अलग अलग पदों के लिए अलग अलग आवेदन करे।

वेतनमान ( KV Mahasamund Salary ) :-

KV Jashpur 2023 के अंतर्गत जिन अभ्यर्थियों का चयन होगा, उन्हें भारत सरकार द्वारा एकमुस्त राशि के रूप में प्रतिमाह वेतन का भुगतान किया जावेगा जो निम्नानुसार है :-

पद का नामवेतनमान
स्नातकोत्तर शिक्षक PGTs27500 /-
प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक TGTs26250 /-
प्राथमिक शिक्षक PRT21250 /-
डॉक्टर1000 /- प्रतिदिन
नर्स महिला750 /- प्रति कार्य दिवसों में
खेल प्रशिक्षक21250 /-
कंप्यूटर अनुदेशक26250 /-
विशेष शिक्षक21250 /-
काउंसलर26250 /-
योगा शिक्षक21250 /-

आवेदन सम्बन्धी महत्वपूर्ण लिंक्स ( Important Link For Application ) :-

KV Jashpur Vacancy 2023 की तैयारी में लगे अभ्यर्थियों के सहायता के लिए कुछ महत्वपूर्ण लिंक हमारे इस लेख के माध्यम से हम नीचे दे रहे है , जिसके माध्यम से आप अपना KV Jashpur Vacancy 2023 का साक्षात्कार देकर अपना आवेदन प्रस्तुत सकते है। साथ ही केंद्रीय विद्यालय जशपुर आवेदन फॉर्म डाउनलोड कर सकते है :-

आवेदन लिंकClick Here
विभागीय विज्ञापन लिंकClick Here
विभागीय वेबसाईट लिंकClick Here
हमारा वेबसाईटCgsarkarijob.in

चयन प्रक्रिया (Selection Process) :– 

केंद्रीय विद्यालय जशपुर भर्ती 2023 के लिए केन्द्रीय विद्यालय चयन समिति जशपुर द्वारा सभी अभ्यर्थियों का नीचे दर्शित इवेंट आयोजित किया जावेगा जिसमें वरीयता को देखते हुए उम्मीदवारों का चयन में निम्न चरणों का पालन कर किया जावेगा। केंद्रीय विद्यालय जशपुर भर्ती 2023 की नियुक्ति प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी के लिए ऑफिशल नोटिफिकेशन अवलोकन कर सकते हैं।

  • साक्षात्कार।
  • दस्तावेज सत्यापन।
  • मेरिट सूची।

नोट – चयन प्रक्रिया की सम्पूर्ण जानकारी के लिए KV Jashpur Notification 2023 की भली-भांति जांच कर लेवे।

Frequently Asked Questions :-

Kendriya Vidyalaya Jashpur Vacancy 2023 की साक्षात्कार तिथि कब है ?

Kendriya Vidyalaya Jashpur Vacancy 2023 की साक्षात्कार तिथि 20/03/2023 को है ।

केंद्रीय विद्यालय जशपुर भर्ती 2023 में कुल कितना पद है ?

केंद्रीय विद्यालय जशपुर भर्ती 2023 में कुल 22 पद है ।

इन्हें भी पढे :-

केंद्रीय विद्यालय धमतरी में शिक्षक व अन्य पदों पर भर्ती

केंद्रीय विद्यालय महासमुंद में शिक्षक व अन्य पदों पर भर्ती

अगर आपको छत्तीसगढ़ राज्य के नवीनतम Cg Sarkari Job ,Privet Job, Admit Card, Result एवं छत्तीसगढ़ राज्य के योजनाओं और सामान्य ज्ञान की जानकारी सबसे पहले चाहिए तो हमारे वेबसाईट Cgsarkarijob.in को बीच-बीच में विजिट करते रहें, या फिर रोजगार समाचार, नवीनतम घटनाओं के लिए हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ सकते हैं जहाँ आपको प्रतिदिन जॉब नोटिफ़िकेशन मिलता रहेगा।

Leave a Comment