SSC MTS Hawaldar Recruitment 2023 | एसएससी मल्टी टास्किंग स्टॉफ और हवलदार के 12523 पदों पर भर्ती

b

SSC MTS Hawaldar Recruitment 2023 कर्मचारी चयन आयोग, कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग, एसएससी ने मल्टी टास्किंग स्टॉफ (गैर – तकनीकी) और हवलदार के विभिन्न पदों में भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये है। कर्मचारी चयन आयोग के अंतर्गत एसएससी एमटीएस हवलदार भर्ती 2023 के इंतजार कर रहे प्रतिभाशाली महिला पुरुष अभ्यर्थियों के लिए यह सुनहरा अवसर है। दरअसल हाल ही में SSC द्वारा 10वीं पास उम्मीदवारों के लिए मल्टी टास्किंग स्टाफ और हवलदार के 12523 पदों पर भर्ती के लिए SSC MTS Hawaldar Notification 2023 जारी किया है। SSC MTS Hawaldar Recruitment 2023 के लिए योग्य एवं इच्छुक कैंडिडेट कर्मचारी चयन आयोग की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर अंतिम तिथि से पहले SSC MTS Hawaldar Exam Online Form भर सकते हैं।

SSC MTS Hawaldar Recruitment 2023

SSC MTS Hawaldar Recruitment 2023 | एसएससी मल्टी टास्किंग स्टॉफ और हवलदार के 12523 पदों पर भर्ती

कर्मचारी चयन आयोग (SSC) के अंतर्गत एसएससी मल्टी टास्किंग स्टाफ और हवलदार वैकेंसी के अंतर्गत संपूर्ण भारत के स्थानीय निवासी जो SSC MTS Hawaldar Bharti 2023 की तैयारी कर रहे महिला पुरुष उम्मीदवार ssc.nic.in पर जाकर SSC MTS Exam Notification 2023 की भली-भांति अवलोकन कर ले। SSC MTS Bharti 2023 और SSC Hawaldar Bharti 2023 से संबंधित सम्पूर्ण जानकारी के लिए नीचे तालिका का अवलोकन कर सकते है।

भर्ती विभाग का नामकर्मचारी चयन आयोग ( एसएससी )
पद का नाममल्टी टास्किंग स्टॉफ और हवलदार
पदों की संख्या12523
श्रेणी All India Job
आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन
नौकरी स्थानसम्पूर्ण भारत
आधिकारिक साइट https://ssc.nic.in/
नौकरी की श्रेणीनियमित भर्ती

पद रिक्तियों का विवरण SSC MTS Hawaldar Bharti 2023 Jobs Details

कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने हवलदार एवं एमटीएस रिक्त पदों की पूर्ति के लिए SSC MTS Hawaldar Exam 2023 प्रक्रिया शुरू कर दिया है। इन पदों के लिए योग्य एवं इच्छुक कैंडिडेट SSC MTS Exam Notification 2023 का भली भांति अवलोकन कर SSC MTS Hawaldar Vacancy 2023 के लिए अपना SSC MTS Hawaldar Exam Online Form जमा कर सकते है। पदों की जानकारी निम्नानुसार है :-

पद का नाम पदों की संख्या
मल्टी टास्किंग स्टॉफ (MTS)11994 पद
हवलदार529 पद
योग 12523 पद

एसएससी एमटीएस हवलदार भर्ती 2023 के लिए शैक्षणिक योग्यता (SSC MTS Hawaldar Vacancy 2023)

कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने SSC MTS Bharti 2023 और SSC Hawaldar Bharti 2023 के लिए योग्य उम्मीदवारों के चयन के लिए शैक्षणिक योग्यता 10वीं उत्तीर्ण और निम्न शारीरिक मापदंड , दक्षता रखी है। एसएससी के माध्यम से सरकारी नौकरी का इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों को SSC MTS and Havaldar Jobs पाने का यह सुनहरा अवसर है।

मल्टी टास्किंग स्टॉफ (MTS) –

  • किसी भी मान्यता प्राप्त संस्था / बोर्ड से 10 वीं की परीक्षा उत्तीर्ण ।

हवलदार –

  • किसी भी मान्यता प्राप्त संस्था / बोर्ड से 10 वीं की परीक्षा उत्तीर्ण ।

एसएससी हवलदार शारीरिक मापदंड –

प्रतिस्पर्धापुरुष वर्ग महिला वर्ग
दौड़ 1600 मीटर दौड़ 15 मिनट में01 किलोमीटर 20 मिनट में
ऊंचाई 157.5 सेमी.152 सेमी.
सीना 81 से 86 सेमी.

आयु – सीमा (SSC MTS Hawaldar 2023 Age Limit) :-

SSC MTS Hawaldar Vacancy 2023 के लिए उम्मीदवार आयु सीमा की संपूर्ण जानकारी नीचे तालिका में अवलोकन कर सकते हैं इसके साथ ही आयु सीमा छूट संबंधित अधिक जानकारी के लिए  SSC MTS Hawaldar Notification 2023 जांच कर सकते हैं। कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने SSC MTS Bharti 2023 और SSC Hawaldar Bharti 2023 के लिए आयु – सीमा की गणना 01/01/2023 से करे।

  • आवेदक की न्यूनतम आयु : 18 वर्ष।
  • आवेदक की अधिकतम आयु : 25 से 27 वर्ष।
  • आयु – सीमा की अधिक जानकारी के लिए विभागीय विज्ञापन की अवलोकन कर लेवे।

महत्वपूर्ण तिथियाँ (SSC MTS Hawaldar Bharti 2023 Important Dates) :-

एसएससी एमटीएस हवलदार भर्ती 2023 के अन्तर्गत 12523 पदों पर भर्ती के लिए कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने SSC MTS Hawaldar Notification 2023 जारी कर दिया और उसके भर्ती के लिए आवेदन व उसकी तैयारी के लिए कुछ महत्वपूर्ण तिथियाँ इस प्रकार है –

पोस्ट जारी होने तिथि18/01/2023
आवेदन प्रारंभ तिथि18/01/2023
आवेदन की अंतिम तिथि17/02/2023 
माध्यमOnline
ऑनलाइन भुगतान करने की अंतिम तिथि19/02/2023
ऑफलाइन भुगतान करने की अंतिम तिथि19/02/2023
चालान के द्वारा भुगतान करने की अंतिम तिथि20/02/2023
स्थितिजारी
त्रुटि सुधार की तिथियाँ23 से 24 फरवरी 2023 तक 
CBT परीक्षा तिथि अप्रेल 2023

महत्वपूर्ण दस्तावेज (Important Documents) :-

कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने एसएससी एमटीएस हवलदार भर्ती 2023 के लिए SSC MTS Hawaldar Notification के अनुसार SSC MTS Bharti 2023 और SSC Hawaldar Bharti 2023 के इस पदों के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेज जो निम्नानुसार है –

  • शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र।
  • 10 वीं की अंक सूची। ( जन्मतिथि प्रमाण के लिए )
  • जाति प्रमाण पत्र सक्षम अधिकारी द्वारा जारी।
  • निवास प्रमाण पत्र सक्षम अधिकारी द्वारा जारी।
  • आधार कार्ड।
  • रंगीन पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ। ( हॉल ही का )

आवेदन शुल्क (SSC MTS Hawaldar Vacancy 2023 Application Fee) :-

कर्मचारी चयन आयोग (SSC) द्वारा निर्धारित माध्यम जैसे – नेट बैंकिंग, यूपीआई, क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड के माध्यम से शुल्क का भुगतान कर सकते हैं। SSC MTS Hawaldar Bharti 2023 के लिए आवेदन शुल्क की राशि ( SSC MTS Hawaldar Exam Online Form fee) इस प्रकार है :-

वर्ग का नामशुल्क
अनुसूचित जति000/-
अनुसूचित जनजाति000/-
पिछड़ा वर्ग100/-
सामान्य वर्ग100/-

आवेदन कैसे करे (How To Apply) :-

SSC MTS Bharti 2023 और SSC Hawaldar Bharti 2023 के लिए योग्य एवं इच्छुक अभ्यर्थी एसएससी एमटीएस हवलदार वैकेंसी के लिए कर्मचारी चयन आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अंतिम तिथि से पहले भारत के स्थानीय निवासी SSC Multi Tasking Staff Exam Form ऑनलाइन सबमिट कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी के लिए नीचे दिए गये निर्देशों का पालन करें –

  • सबसे पहले आपको विभागीय वेबसाइट https://ssc.nic.in/ में जाना है ।
  • इसके बाद इसमें नोटिस – Recruitment में जाना है।
  • इसके बाद आपको विभागीय अधिसूचना SSC MTS Hawaldar Notification 2023 दिख जायेगा
  • उसके बाद ऑनलाइन फॉर्म लिंक को क्लिक करें।
  • अपनी संपूर्ण जानकारी दर्ज करें जैसे – नाम, आयु, शैक्षणिक योग्यता एवं अन्य महत्वपूर्ण जानकारी।
  • उसके बाद विभाग द्वारा निर्धारित माध्यम से आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
  • अंतिम में अपना भरे हुए आवेदन फॉर्म को एक बार पुनः मिलान करके सबमिट कर देना है।
  • प्रिन्ट आउट निकाल कर रख लेना है।

वेतनमान (Salary) :-

SSC MTS Hawaldar Vacancy 2023 के पदों पर जिन उम्मीदवारों का चयन होगा। उन्हें भारत सरकार द्वारा सातवां वेतनमान के आधार पर प्रतिमाह वेतनमान प्रदान किया जावेगा।

पद का नामवेतनमान
मल्टी टास्किंग स्टॉफ (MTS)7th Pay 
हवलदार7th Pay 

आवेदन सम्बन्धी महत्वपूर्ण लिंक्स (Important Link For Application) :-

SSC MTS Hawaldar Vacancy 2023 के लिए जो उम्मीदवार आवेदन करना चाहते है वे अपने शैक्षणिक योग्यता को देखते हुए आवेदन कर कर सकते है, ऐसे अभ्यर्थियों के लिए कुछ महत्वपूर्ण लिंक इस प्रकार है :-

आवेदन फार्म भरेOnline Apply
विभागीय विज्ञापन<<क्लिक करे>>
विभागीय वेबसाईट<<क्लिक करे>>
हमारा वेबसाईटCgsarkarijob.in

चयन प्रक्रिया (Selection Process) :– 

कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने एसएससी एमटीएस हवलदार भर्ती 2023  के लिए उम्मीदवार का चयन निर्धारित मापदण्डों को पूरा करने के बाद मेरिट सूची के आधार पर होगा :-

  • प्रारंभिक परीक्षा
  • शारीरिक मापदंड
  • शारीरिक दक्षता परीक्षा
  • मुख्य परीक्षा
  • दस्तावेज सत्यापन
  • मेडिकल जांच
  • मेरिट सूची

Frequently Asked Questions :-

एसएससी एमटीएस हवलदार भर्ती 2023 की अंतिम तिथि कब तक है ?

एसएससी एमटीएस हवलदार भर्ती 2023 की अंतिम तिथि 17/02/2023 तक है ।

SSC MTS Hawaldar Recruitment 2023 में कुल कितना पद है ?

SSC MTS Hawaldar Recruitment 2023 में कुल 12523 पद है।

अगर आपको छत्तीसगढ़ राज्य के नवीनतम Cg Sarkari Job ,Privet Job, Admit Card, Result एवं छत्तीसगढ़ राज्य के योजनाओं और सामान्य ज्ञान की जानकारी सबसे पहले चाहिए तो हमारे वेबसाईट Cgsarkarijob.in को बीच-बीच में विजिट करते रहें, या फिर रोजगार समाचारनवीनतम घटनाओं के लिए हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ सकते हैं जहाँ आपको प्रतिदिन जॉब नोटिफ़िकेशन मिलता रहेगा।

Leave a Comment