SSB Sub Inspector Recruitment 2023 | सशस्त्र सीमा बल में सब इंस्पेक्टर के 111 पदों पर भर्ती

b

SSB Sub Inspector Recruitment 2023 : गृह मंत्रालय भारत सरकार के अधीन सशस्त्र सीमा बल ( SSB ) द्वारा सब इंस्पेक्टर के 111 पदों पर भर्ती के लिए SSB Sub Inspector Notification 2023 जारी कर दिया है। सशस्त्र सीमा बल सब इंस्पेक्टर भर्ती 2023 के लिए सम्पूर्ण भारत के इच्छुक और योग्य उम्मीदवार एसएसबी की आधिकारिक वेबसाइट ssbrectt.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। एसएसबी एसआई भर्ती 2023 के लिए आवेदक अपना SSB Sub Inspector Online Apply अंतिम तिथि 16 नवंबर 2023 तक कर सकते है।

SSB Sub Inspector Recruitment 2023

SSB Sub Inspector Recruitment 2023 | सशस्त्र सीमा बल सब इंस्पेक्टर भर्ती 2023

SSB Sub Inspector Vacancy 2023 सशस्त्र सीमा बल ( SSB ) द्वारा सशस्त्र सीमा बल के सब इंस्पेक्टर अंतर्गत पायनियर, ड्राफ्ट्समैन, संचार और स्टाफ नर्स महिला के रिक्त पदों की पूर्ति के लिए SSB Sub Inspector Notification 2023 जारी किया है। एसएसबी एसआई भर्ती 2023 से संबंधित जानकारी जैसे – विभागीय विज्ञापन, पाठ्यक्रम, योग्यता, ऑनलाइन आवेदन, परीक्षा शुल्क, कुल पद, वेतनमान आदि के लिए नीचे तालिका का अवलोकन करे।

विभाग का नामसशस्त्र सीमा बल ( SSB ) भारत सरकार
पद का नामउप निरीक्षक ( Sub Inspector )
कुल पद111
आवेदन मोडOnline
आवेदन की अंतिम तिथि19/11/2023
नौकरी की श्रेणीनियमित भर्ती
नौकरी स्थानसम्पूर्ण भारत
विभागीय वेबसाइटssbrectt.gov.in

रिक्तियों का विवरण ( SSB Sub Inspector Jobs Post Details ) :-

पद का नामपद संख्या
सब इंस्पेक्टर ( पायनियर )20
सब इंस्पेक्टर ( ड्राफ्ट्समैन )03
सब इंस्पेक्टर ( संचार )59
सब इंस्पेक्टर ( स्टाफ नर्स महिला )29
कुल पद111

शैक्षणिक योग्यताएँ ( SSB Sub Inspector Qualifications ) :-

सशस्त्र सीमा बल सब इंस्पेक्टर भर्ती 2023 के अंतर्गत सब इंस्पेक्टर – पायनियर, ड्राफ्ट्समैन, संचार, स्टाफ नर्स महिला के लिए शैक्षणिक योग्यता इस प्रकार है –

पद का नामशैक्षिणक योग्यता
सब इंस्पेक्टर ( पायनियर )Degree or Diploma in Civil Engineering from a recognized University.
सब इंस्पेक्टर ( ड्राफ्ट्समैन )01. Matriculation pass or equivalent from a recognized Board.
02. 2 Years National Tradesman Certificate issued by a recognized ITI or equivalent recognized Institution.
03. One-year Certificate course or One Year Experience in AUTOCAD from a Government Institution or a recognized Institution.
सब इंस्पेक्टर ( संचार )Degree in Electronics and Communication or Computer Science or Information Technology Engineering or Science with Physics, Chemistry, and Mathematics from a recognized University.
सब इंस्पेक्टर ( स्टाफ नर्स महिला )01. Should have passed 10+2 in Science or Equivalent from a recognized University.
02. Should have 3 years Diploma in General Nursing from an institution recognized by the state or central Government.
03. Must be registered with the Central or State Nursing Council.
04. Two Years Experience in a recognized Hospital.

आयु – सीमा ( Age Limit ) :-

SSB Sub Inspector Vacancy 2023 के अंतर्गत सब इंस्पेक्टर – पायनियर, ड्राफ्ट्समैन, संचार, स्टाफ नर्स महिला के पदों के लिए उम्मीदवार आयु की गणना 01/01/2023 से करे।

  • आवेदक की न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए।
  • आवेदक की अधिकतम आयु 30 वर्ष होनी चाहिए।
  • आयु में छूट के लिए विभागीय अधिसूचना देखे।

महत्वपूर्ण तिथियाँ ( Important Dates ) :-

पोस्ट जारी होने तिथि
आवेदन की प्रारंभिक तिथि
आवेदन की अंतिम तिथि19/11/2023

महत्वपूर्ण दस्तावेज ( Important Documents ) :-

SSB Sub Inspector Bharti 2023 के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेज इस प्रकार है –

  • शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र।
  • जाति प्रमाण पत्र।
  • निवास प्रमाण पत्र।
  • रोजगार पंजीयन प्रमाण पत्र।

आवेदन कैसे करे ? ( How To Apply SSB Sub Inspector Online Apply ) :-

एसएसबी एसआई भर्ती 2023 अंतर्गत सब इंस्पेक्टर – पायनियर, ड्राफ्ट्समैन, संचार, स्टाफ नर्स महिला के लिए उम्मीदवार नीचे दिए लिंक से या SSB की आधिकारिक वेबसाईट में जाकर अपना SSB Sub Inspector Online Apply कर सकते है।

  • सबसे पहले नीचे दिए लिंक Apply Now को क्लिक करे।
  • इसके बाद भारत सरकार गृह क अधीन विभाग के पेज़ में जाकर पंजीयन कर लेना है।
  • फिर सावधानी पूर्वक मांगी गई जानकारी देकर अपना SSB Sub Inspector Online Apply करे।

आवेदन शुल्क ( SSB Sub Inspector Recruitment 2023 Application Fee ) :-

सशस्त्र सीमा बल ( SSB ) द्वारा आयोजित सशस्त्र सीमा बल उपनिरीक्षक भर्ती 2023 के लिए आवेदक नेट बैंकिंग / क्रेडिट कार्ड / डेबिट कार्ड के माध्यम से आवेदन शुल्क का भुगतान कर सकते है जो शुल्क इस प्रकार है –

वर्ग का नामशुल्क
अनारक्षित / अन्य पिछड़ा वर्ग / ईडब्ल्यूएस200/-
अनुसूचित जाति / अनु जनजाति000/-

वेतनमान ( Salary ) :-

एसएसबी एसआई भर्ती 2023 के अंतर्गत जिन अभ्यर्थी का चयन होगा शासन की नियमानुसार सातवें वेतनमान के आधार पर प्रति माह प्रदान किया जाएगा, जो इस प्रकार है :-

पद का नामवेतनमान
सब इंस्पेक्टर ( पायनियर )35,400 – 1,12,400
सब इंस्पेक्टर ( ड्राफ्ट्समैन )35,400 – 1,12,400
सब इंस्पेक्टर ( संचार )35,400 – 1,12,400
सब इंस्पेक्टर ( स्टाफ नर्स महिला )35,400 – 1,12,400

महत्वपूर्ण लिंक्स ( SSB Sub Inspector Recruitment 2023 ) :-

आवेदन करेApply Now
विभागीय विज्ञापनक्लिक करे
विभागीय वेबसाईटक्लिक करे
Telegramक्लिक करे
Instagramक्लिक करे

चयन-प्रक्रिया ( SSB SI Selection Process ):-

सशस्त्र सीमा बल ( SSB ) द्वारा सशस्त्र सीमा बल उपनिरीक्षक भर्ती 2023 के लिए चयन प्रक्रिया का पालन किया जाएगा वो इस प्रकार है –

  • लिखित परीक्षा।
  • फिजिकल टेस्ट।
  • दस्तावेज सत्यापन।
  • मेरिट सूची।

-: इन्हें भी पढे :-

छत्तीसगढ़ पुलिस आरक्षक जीडी के 5967 पदों पर भर्ती

इंदिरा गाँधी कृषि विश्वविद्यालय रायपुर में 74 पदों पर भर्ती, जल्द करे आवेदन

FAQ –

SSB SI Vacancy 2023 की अंतिम तिथि कब तक है?

SSB SI Vacancy 2023 की अंतिम तिथि 19/11/2023 तक है।

SSB Sub Inspector Bharti 2023 के लिए योग्यता क्या है?

SSB Sub Inspector Bharti 2023 के लिए योग्यता स्नातक की परीक्षा उत्तीर्ण होना आवश्यक है।

Leave a Comment