Prayas Residential School Admission 2023 – 24 | प्रयास आवासीय विद्यालय प्रवेश परीक्षा

b

Prayas Residential School Admission 2023 – 24 प्रयास आवासीय विद्यालय प्रवेश परीक्षा : राजीव गांधी बाल भविष्य सुरक्षा योजना अंतर्गत इस योजना के द्वारा छग. प्रदेश के अधिसूचित क्षेत्रों, आदिवासी उपयोजना क्षेत्र तथा नक्सल पीड़ित / प्रभावित क्षेत्रों में स्थित शालाओं में अध्ययनरत प्रतिभावान विद्यार्थियों को कक्षा 9 वीं से 12 वीं तक उत्कृष्ट स्कूली शिक्षा के साथ – साथ राष्ट्रीय स्तर की मेडिकल एवं इंजीनियरिंग की प्रतियोगी परीक्षाओ में सफल होने हेतु सघन तैयारी करायी जाती है। जो भी प्रयास प्रवेश परीक्षा 2023-24 में शामिल होना होना चाहते वो सभी विद्यार्थी Prayas School Official Website में जाकर अपना Prayas School Admission Form 2023 – 24 भर सकते है।

Prayas Residential School Admission 2023

Prayas Residential School Admission 2023-24 | प्रयास आवासीय विद्यालय प्रवेश परीक्षा

प्रयास आवासीय विद्यालय योजना छत्तीसगढ़ शासन की महत्वाकांशी योजना है। प्रयास बालक / कन्या आवासीय विद्यालयों में शैक्षणिक सत्र 2023-24 में कक्षा 9 वीं में प्रवेश हेतु प्रयास आवासीय विद्यालय प्रवेश परीक्षा 2023 – 24 का आयोजन 30 अप्रेल 2023 को किया जाना है। Prayas Entrance Exam 2023 के लिए छत्तीसगढ़ आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग द्वारा Prayas Residential School Admission Notification जारी कर दिया गया है। प्रयास प्रवेश परीक्षा 2023-24 से संबंधित विस्तार से जानकारी के लिए Prayas School Notification 2023 का अवलोकन अवश्य कर ले।

विभाग का नाम छत्तीसगढ़ आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग
परीक्षा का नाम प्रयास आवासीय विद्यालय प्रवेश परीक्षा
आवेदन का माध्यम Online
कुल सीट 1155
परीक्षा तिथि 30 अप्रेल 2023
परीक्षा का माध्यम हिन्दी / अंग्रेजी
विभागीय वेबसाईट http://tribal.cg.gov.in/

प्रदेश में संचालित प्रयास आवासीय विद्यालयों का विवरण (Prayas Residential School Post Details ) –

प्रयास आवासीय विद्यालय प्रवेश परीक्षा 2023 – 24 के अंतर्गत निम्नांकित आवासीय विद्यालयों में कक्षा 9 वीं में प्रवेश हेतु स्वीकृत सीट निम्नानुसार है –

संस्था / जिला सीट
प्रयास बालक आवासीय विद्यालय, सड्डु रायपुर बालक – 200, योग = 200
प्रयास कन्या आवासीय विद्यालय, गुढ़यारी रायपुर कन्या – 155, योग = 155
प्रयास बालक / कन्या आवासीय विद्यालय, बिलासपुर बालक – 75, बालिका – 50 योग = 125
प्रयास बालक / कन्या आवासीय विद्यालय, दुर्ग बालक – 75, बालिका – 50 योग = 125
प्रयास बालक / कन्या आवासीय विद्यालय, बस्तर बालक – 75, बालिका – 50 योग = 125
प्रयास बालक / कन्या आवासीय विद्यालय, अम्बिकापुर बालक – 75, बालिका – 50 योग = 125
प्रयास बालक / कन्या आवासीय विद्यालय, कांकेर बालक – 50, बालिका – 50 योग = 100
प्रयास बालक / कन्या आवासीय विद्यालय, कोरबा बालक – 50, बालिका – 50 योग = 100
प्रयास बालक / कन्या आवासीय विद्यालय, जशपुर बालक – 50, बालिका – 50 योग = 100
कुल सीट 1155

Prayas Residential School Admission 2023 ( प्रयास आवासीय विद्यालय योजनान्तर्गत शामिल क्षेत्र ) –

राजीव गांधी बाल भविष्य सुरक्षा योजना अंतर्गत प्रयास आवासीय विद्यालय प्रवेश परीक्षा 2023 – 24 के निम्नलिखित क्षेत्र के विद्यार्थी इस परीक्षा हेतु आवेदन कर सकते है –

  • प्रदेश के सम्पूर्ण अनुसूचित क्षेत्र में स्थित शासकीय / अशासकीय शाला के विद्यार्थी।
  • नक्सल प्रभावित ( LWE ) जिला अथवा नक्सल प्रभावित जिले के ऐसे भू – भाग जो अनुसूचित क्षेत्र में शामिल नहीं है, वहां पर आदिवासी उपयोजना क्षेत्र में स्थित शासकीय / अशासकीय शाला के विद्यार्थी।
  • विशेष रूप से कमजोर जनजाति समूह के विद्यार्थी।

प्रयास आवासीय विद्यालय प्रवेश में आरक्षण ( Prayas Residential School Admission 2023-24 Reservation ) –

Prayas Entrance Exam 2023 के लिए अनुसूचित क्षेत्रों / उपयोजना क्षेत्रों में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग एवं सामान्य वर्ग के विद्यार्थियों हेतु निम्नानुसार सीटे निर्धारित होगी –

वर्ग आरक्षित सीट
अनुसूचित जनजाति 53%
विशेत रूप से कमजोर अनुसूचित जनजाति समूह 04%
अनुसूचित जाति 13%
अन्य पिछड़ा वर्ग 20%
सामान्य वर्ग 10%
अल्पसंख्यक वर्ग हेतु बालक प्रयास आवासीय विद्यालय रायपुर 10 सीट
अल्पसंख्यक वर्ग हेतु कन्या प्रयास आवासीय विद्यालय रायपुर10 सीट

टीप –

  • सीट रिक्त होने पर अनुसूचित जनजाति और अनुसूचित जाति की सीट परस्पर परिवर्तनशील होगा।
  • सीट रिक्त होने पर पिछड़ा वर्ग और सामान्य वर्ग की सीट परस्पर परिवर्तनशील होगा।
  • सीट रिक्त होने पर अल्पसंख्यक और अन्य पिछड़ा वर्ग की सीट परस्पर परिवर्तनशील होगा।

प्रयास आवासीय विद्यालयों में चयन हेतु मापदंड ( Prayas Residential School Selection Criteria ) –

प्रयास प्रवेश परीक्षा 2023-24 के लिए प्रयास आवासीय विद्यालयों में चयन हेतु निम्न मापदंड निर्धारित किए गए है :-

  • अनुसूचित क्षेत्र के किसी भी विद्यालय से कक्षा 8 वीं प्रथम श्रेणी / समकक्ष ग्रेड में उत्तीर्ण ।
  • वर्ष 2022-2023 में उत्तीर्ण / परीक्षा में शामिल विद्यार्थी ही विभाग द्वारा प्रयास आवासीय विद्यालयों में प्रवेश हेतु चयन परीक्षा में शामिल हो सकते है।
  • नक्सल हिंसा से सीधे प्रभवित परिवार के बच्चों के लिए चयन मापदंड में शिथिल है ।

प्रयास आवासीय विद्यालय के लिए चयन प्रक्रिया ( Prayas Residential School Selection Process ) –

Prayas Entrance Exam 2023 प्रयास आवासीय विद्यालय के लिए चयन प्रक्रिया के लिए छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा निम्नलिखित चयन प्रक्रिया का पालन किया जाएगा जो निम्नलिखत है :-

  • LWE (नक्सल हिंसा) से सीधे प्रभावित / पीड़ित परिवार के पात्र बच्चों को संस्था में सीधे प्रवेश की पात्रता होगी।
  • प्रयास आवासीय विद्यालयों में प्रवेश परीक्षा हेतु यथा समय विज्ञाप्ति राज्य / जिला स्तर पर प्रकाशित किया जाएगा।
  • सभी प्रयास विद्यालयों के कक्षा 9 वीं में प्रवेश हेतु प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाएगी।
  • प्रयास विद्यालय में विद्यार्थी का चयन वर्गवार मेरिट के आधार पर किया जाएगा।
  • समान अंक होने पर जन्मतिथि में वरिष्ठता को प्राथमिकता दी जाएगी।
  • विज्ञापन में प्रकाशित विवरण और शर्तों के अनुसार ही विद्यार्थी को अपना आवेदन प्रस्तुत करना होगा।
  • प्रयास आवासीय विद्यालय का आबंटन चयनित विद्यार्थियों द्वारा अर्जित मेरिट और उनके द्वारा दिये गए विकल्प के प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा।

प्रयास आवासीय विद्यालय प्रवेश परीक्षा संबंधी महत्वपूर्ण तिथि ( Prayas Residential School Admission Important Date) –

आवेदन पत्र प्रारंभ करने की तिथि 27 फरवरी 2023
आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि 29 मार्च 2023
त्रुटि सुधार 30 मार्च से 03 अप्रेल 2023 तक
परीक्षा तिथि 30 अप्रेल 2023

प्रयास आवासीय विद्यालय प्रवेश परीक्षा 2023 के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेज ( KV Mahasamund Job Important Documents) :-

प्रयास आवासीय विद्यालय प्रवेश परीक्षा 2023 के लिए छत्तीसगढ़ आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग ने महत्वपूर्ण दस्तावेज का निर्धारण किया है। जो भी विद्यार्थी निर्धारित शैक्षणिक योग्यता की पात्रता रखते हैं वो निर्धारित समय से पहले Prayas School Admission Form प्रस्तुत कर सकेंगे जो निम्नानुसार है –

  • सत्र 2022 – 23 में 8 वीं की परीक्षा उत्तीर्ण प्रमाण पत्र।
  • जाति प्रमाण पत्र।
  • निवास प्रमाण पत्र।
  • विद्यालय में अध्ययनरत होने का प्रमाण पत्र।
  • शाला स्थानांतरण प्रमाण पत्र।
  • मेडिकल प्रमाण पत्र।
  • सिकलसेल जांच प्रमाण पत्र।
  • नक्सल प्रभावित परिवार से आने से जिला पुलिस अधीक्षक से प्रमाण पत्र।

प्रयास आवासीय विद्यालय के लिए आवेदन कैसे करे (Prayas Residential School Admission 2023 How To Apply) :-

छत्तीसगढ़ आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग द्वारा आयोजित प्रयास आवासीय विद्यालय प्रवेश परीक्षा 2023-24 के लिए छग. प्रदेश के अधिसूचित क्षेत्रों, आदिवासी उपयोजना क्षेत्र तथा नक्सल पीड़ित / प्रभावित क्षेत्रों में स्थित शालाओं में अध्ययनरत प्रतिभावान विद्यार्थियों को कक्षा 9 वीं प्रवेश के लिए Prayas School Official Website पर जाकर या हमारे द्वारा दिए गए नीचे लिंक पर जाकर अपना Prayas School Admission Form 2023-24 भर सकते हैं। Prayas Entrance Exam 2023 से संबंधित आवेदन प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी के लिए नीचे दिए गये निर्देशों का पालन करें : –

  • सबसे पहले आपको नीचे लिंक को क्लिक करना है।
  • Prayas School Admission Form खुलने पर चाही गई संपर्ण जानकारी सही – सही भरे।
  • आवेदन प्रपत्र में दिए सभी दस्तावेजो / अभिलेखों को सावधानी से अपलोड करे।
  • अंत में अपना आवेदन फॉर्म के नीचे Apply बटन पर क्लिक करे।

आवेदन सम्बन्धी महत्वपूर्ण लिंक्स ( Important Link For Application ) :-

Prayas School Admission 2023 की तैयारी में लगे सभी विद्यार्थियों के सहायता के लिए कुछ महत्वपूर्ण लिंक हमारे इस लेख के माध्यम से हम नीचे दे रहे है , जिसके माध्यम से आप अपना Prayas School Admission Form प्रस्तुत सकते है। इसके लिए नीचे दिए लिंक पर जा सकते है :-

आवेदन लिंकClick Here
विभागीय विज्ञापन लिंकClick Here
विभागीय वेबसाईट लिंकClick Here
हमारा वेबसाईटCgsarkarijob.in

Frequently Asked Questions :-

प्रयास आवासीय विद्यालय प्रवेश परीक्षा 2023 की अंतिम तिथि कब तक है ?

प्रयास आवासीय विद्यालय प्रवेश परीक्षा 2023 की अंतिम तिथि 29 मार्च 2023 तक है।

प्रयास आवासीय विद्यालय प्रवेश परीक्षा 2023 चयन प्रक्रिया क्या है ?

प्रयास आवासीय विद्यालय प्रवेश परीक्षा 2023 चयन प्रक्रिया के लिए cgsarkarijob.in का अवलोकन करे।

अगर आपको छत्तीसगढ़ राज्य के नवीनतम Cg Sarkari Job ,Privet Job, Admit Card, Result एवं छत्तीसगढ़ राज्य के योजनाओं और सामान्य ज्ञान की जानकारी सबसे पहले चाहिए तो हमारे वेबसाईट Cgsarkarijob.in को बीच-बीच में विजिट करते रहें, या फिर रोजगार समाचार, नवीनतम घटनाओं के लिए हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ सकते हैं जहाँ आपको प्रतिदिन जॉब नोटिफ़िकेशन मिलता रहेगा।

21 thoughts on “Prayas Residential School Admission 2023 – 24 | प्रयास आवासीय विद्यालय प्रवेश परीक्षा”

  1. OBC के लिए कितना नंबर होना जरूरी है, कितना रैंक तक के बच्चों का एडमिशन होगा। कृपया बताने का कष्ट करें।

    Reply
  2. Sir mera result me 51 number aaya hai kya mere second list me silaction ho payega ki nahi please reply

    Reply
  3. मैं दसवीं पास 2023-24 मैं हुआ हूं क्या मेरा दाखिला 11वीं में हो सकता है मेरे द्वारा पता किया गया मेरे संभाग सरगुजा अंबिकापुर में रिक्त पद है एडमिशन ले सकता हूं

    Reply
    • 11 वीं के लिए अलग से परिक्षा होगा। ये परिक्षा जुलाई माह मे हो सकता है।

      Reply
  4. मेरा लड़का नमन गुप्ता2023-24 में 10वीं में पास किया है मैं इसका दाखिला सरगुजा संभाग प्रयास आवासीय विद्यालय में कराना चाहता हूं यहां सहायक आयुक्त ने बताया कि 10 -15 सीटें खाली हैं क्या एडमिशन हो सकती है

    Reply
    • 11 वीं के लिए अलग से परिक्षा होगा। ये परिक्षा जुलाई माह मे हो सकता है।

      Reply
  5. Hello sir my name is Anisha our meri bahen ka name Gauri hai meri bahen prayas me 57 number hai uska Admission hoga

    Reply

Leave a Comment