Govt ITI Saddu Raipur Recruitment 2022 | शासकीय महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था सड्डू रायपुर भर्ती

b

शासकीय महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था सड्डू रायपुर भर्ती 2022 Govt ITI Saddu Raipur Recruitment 2022 (रायपुर नोडल के अंतर्गत संचालित शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थाओं में स्वीकृत प्रशिक्षण अधिकारी के रिक्त पदों के विरूद्ध मेहमान प्रवक्ता का पद , कुल पद, वेतनमान, आवेदन पत्र, आवेदन कैसे करे?, अंतिम तिथि Govt ITI Saddu Raipur Guest Lecturer Job, Total Post, Salary, Application How To Apply ?, Last Date)

Govt ITI Saddu Raipur Recruitment 2022

शासकीय महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था रायपुर छ.ग. नोडल संस्था के अंतर्गत संचालित शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थाओं में स्वीकृत प्रशिक्षण अधिकारी के रिक्त पदों के विरूद्ध विभिन्न व्यवसायों विषयों के लिए प्रशिक्षण सत्र 2022-23 हेतु मेहमान प्रवक्ता (गेस्ट लेक्चरर) हेतु निर्धारित प्रारूप में आवेदन आमंत्रित किया जाता है। जो भी अभ्यर्थी अपना करियर Cg Govt ITI में बनाना चाहते है और CG ITI Vacancy 2022 में आवेदन करना चाहते है, वो अपना आवेदन निर्धारित प्रारूप में भरकर दिनांक 15.12.2022 (शाम 5 बजे तक) तक जमा कर सकते है। पदों की जानकारी शैक्षणिक / तकनीकी योग्यताएं एवं निर्धारित मापदंड निम्नानुसार है :-

Govt ITI Saddu Raipur Recruitment 2022 | शासकीय महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था सड्डू रायपुर भर्ती

विभाग का नामशासकीय महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था सड्डू रायपुर (छग.)
पद का नाममेहमान प्रवक्ता
कुल पद15
आवेदन मोडऑफलाइन
नौकरी की श्रेणीअंशकालीन भर्ती
नौकरी स्थानरायपुर (छत्तीसगढ़)
ऑफिसियल साइटhttps://raipur.gov.in/

पद रिक्तियों का विवरण (Govt ITI Raipur Recruitment 2022 Post Details) :-

शासकीय महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था सड्डू रायपुर भर्ती 2022 नोडल के अंतर्गत संचालित शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थाओं में स्वीकृत प्रशिक्षण अधिकारी के रूप में मेहमान प्रवक्ता हेतु निम्नानुसार व्यवसाय पर पद सृजित किया गया है। CG ITI Vacancy 2022 में चुने हुए अभ्यर्थियों की नियुक्ति दिए गए शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थाओं में किया जाएगा :-

व्यवसाय का नामपद संख्या व औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था
स्टेनो हिंदीऔ. प्रशि. संस्था सड्डू रायपुर – 01 पद
स्टेनो अंग्रेजीऔ. प्रशि. संस्था सड्डू रायपुर – 02 पद
विद्युतकारऔ. प्रशि. संस्था सड्डू रायपुर – 01 पद
औ. प्रशि. संस्था आरंग – 01 पद
वेल्डरऔ. प्रशि. संस्था तिल्दा- नेवरा – 01 पद
कारपेंटरऔ. प्रशि. संस्था सड्डू रायपुर – 01 पद
मोटर मेकेनिकऔ. प्रशि. संस्था सड्डू रायपुर – 01 पद
उपकरण यांत्रिकीऔ. प्रशि. संस्था सड्डू रायपुर – 01 पद
टर्नरऔ. प्रशि. संस्था सड्डू रायपुर – 01 पद
वर्कशॉप कैलकुलेशन एंड साइंस इंजीनियरिंग ड्रॉइंगऔ. प्रशि. संस्था सड्डू रायपुर – 01 पद
डी. एम. सी.औ. प्रशि. संस्था सड्डू रायपुर – 01 पद
कंप्यूटर ऑपरेटर एंड प्रोग्रामिंग असिस्टेंट (कोपा)म. औ. प्रशि. संस्था सड्डू रायपुर – 01 पद
औ. प्रशि. संस्था आरंग – 02 पद
योगकुल 15 पद

शैक्षणिक योग्यताएँ (Educational Qualifications) :-

शासकीय महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था सड्डू रायपुर भर्ती 2022 (Govt ITI Raipur Recruitment 2022) अंतर्गत संचालित शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थाओं में स्वीकृत प्रशिक्षण अधिकारी के रूप में मेहमान प्रवक्ता (ITI jobs) हेतु शैक्षणिक योग्यताएँ इस प्रकार है :-

स्टेनो हिंदी / अंग्रेजी –

  • मान्यता प्राप्त बोर्ड से हाई स्कूल अथवा पुरानी पद्धति से ग्यारहवी अथवा समतुल्य परीक्षा उत्तीर्ण।
  • किसी मान्यता प्राप्त मंडल/संस्था/शीघ्रलेखन (शार्टहैण्ड) मुद्रलेखन परिषद से : शीघ्रलेखक सेकेटेरियल असिस्टेंट (हिन्दी) के लिए- हिन्दी शीघ्रलेखन (शार्टहैण्ड) प्रमाण पत्र परीक्षा उत्तीर्ण एवं शीघ्रलेखन (शार्टहैण्ड) में 100 शब्द प्रति मिनट की गति।
  • किसी मान्यता प्राप्त संस्था से डाटा एण्ट्री ऑपरेटर/प्रोग्रामिंग में एक वर्षीय डिप्लोमा/प्रमाण पत्र तथा डाटा एण्ट्री 10000 की (ग्यमल) डिप्रेशन प्रति घंटे की गति।
  • अभ्यर्थी जो डी.जी.टी. के उच्च प्रशिक्षण संस्थाओं से (ए.टी.आई./सी.टी. आई/एन.व्ही.टी.आई./आर.बी.टी.आई./आई.टॉट) से उत्तीर्ण हो

विद्युतकार –

  • मान्यता प्राप्त बोर्ड से हाई स्कूल अथवा पुरानी पद्धति से ग्यारहवी अथवा समतुल्य परीक्षा उत्तीर्ण।
  • अभ्यर्थी संबंधित ट्रेड में आईटीआई सर्टिफिकेट अथवा यूजीसी से मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या बोर्ड से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग या समतुल्य संकाय में उपाधि / पात्रोपाधि उत्तीर्ण।
  • अभ्यर्थी डी.जी.टी. के उच्च प्रशिक्षण संस्थानों से (ए.टी.आई./सी.टी.आई. /एन.वी.टी.आई./आर.वी.टी.आई./आई.टॉट.) से उत्तीर्ण।

वेल्डर / कारपेंटर –

  • मान्यता प्राप्त बोर्ड से हाई स्कूल अथवा पुरानी पद्धति से ग्यारहवी अथवा समतुल्य परीक्षा उत्तीर्ण।
  • यूजीसी से मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या बोर्ड से मैकेनिकल/प्रोडक्शन एवं मेनुफैक्चरिंग इंजीनियरिंग या समतुल्य संकाय में उपाधि/ पात्रोपाधि उत्तीर्ण।
  • अभ्यर्थी डी.जी.टी. के उच्च प्रशिक्षण संस्थानों से (ए.टी.आई./सी.टी.आई. /एन.वी.टी.आई./आर.वी.टी.आई./आई.टॉट.) से उत्तीर्ण।

कम्प्यूटर ऑपरेटर एण्ड प्रोग्रामिंग असिस्टेंट (कोपा) –

  • मान्यता प्राप्त बोर्ड से हाई स्कूल अथवा पुरानी पद्धति से ग्यारहवीं अथवा एण्ड प्रोग्रामिंग । समतुल्य परीक्षा उत्तीर्ण।
  • यूजीसी से मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या बोर्ड से कम्प्यूटर साइंस इंजीनियरिंग या समतुल्य संकाय में उपाधि/पात्रोपाधि उत्तीर्ण अथवा डीओई (डीओईएसीसी) से “ए” स्तर का प्रमाण-पत्र या किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/बोर्ड से बीसीए/पीजीडीसीए।
  • अभ्यर्थी डी.जी.टी. के उच्च प्रषिक्षण संस्थानों से(ए.टी.आई./सी.टी.आई. /एन.वी.टी.आई./आर.वी.टी.आई./आई.टॉट.) से उत्तीर्ण।

मोटर मेकेनिक –

  • मान्यता प्राप्त बोर्ड से हाई स्कूल अथवा पुरानी पद्धति से 11 वीं अथवा समतुल्य परीक्षा उत्तीर्ण।
  • मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या बोर्ड से मेकेनिकल / ऑटो मोबाईल इंजीनियरिंग या समतुल्य संकाय में उपाधि / पत्रोपाधि उत्तीर्ण।
  • हल्के मोटरयान (एलएमव्ही) का वैध लायसेंस अनिवार्य है।

वर्कशॉप कैलकुलेशन एंड साइंस इंजीनियरिंग ड्रॉइंग –

  • मान्यता प्राप्त बोर्ड से हाई स्कूल अथवा पुरानी पद्धति से 11 वीं अथवा समतुल्य परीक्षा उत्तीर्ण।
  • मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या बोर्ड से मैकेनिकल / प्रोडक्शन एवं मैनुफैक्चरिंग इंजीनियरिंग या समतुल्य संकाय में उपाधि / पत्रोपाधि उत्तीर्ण

आयु – सीमा(Age Limit) :-

शासकीय महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था सड्डू रायपुर (Govt ITI Raipur Recruitment 2022) नोडल के अंतर्गत संचालित शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थाओं में स्वीकृत प्रशिक्षण अधिकारी के रूप में मेहमान प्रवक्ता के लिए उम्मीदवार आयु – सीमा की गणना 01/07/2022 की स्थिति में करे :-

  • आवेदक की न्यूनतम आयु : 18 वर्ष।
  • आवेदक की अधिकतम आयु : 40 वर्ष।
  • अनु जाति / अनु जनजाति / अन्य पिछड़ा वर्ग / PH उम्मीदवारों को छूट प्रदान किया जायेगा।
  • आयु में छूट के लिए शासन के दिशा – निर्देश  के लिए विभागीय विज्ञापन को देखे।

महत्वपूर्ण तिथियाँ (Important Dates) :-

शासकीय महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था सड्डू रायपुर (Cg ITI Job Alert 2022) नोडल के अंतर्गत संचालित शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थाओं में स्वीकृत प्रशिक्षण अधिकारी के रूप में मेहमान प्रवक्ता के लिए महत्वपूर्ण तिथियाँ इस प्रकार है –

पोस्ट जारी होने तिथि21/11/2022
आवेदन की प्रारंभिक तिथि21/11/2022
आवेदन की अंतिम तिथि05/12/2022  (शाम 5:30 तक)
माध्यमस्पीड पोस्ट/ डाक/स्वयं से
मेरिट लिस्टवेबसाइट में जारी किया जायेगा

महत्वपूर्ण दस्तावेज (Important Documents) :-

शासकीय महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था सड्डू रायपुर (Govt ITI Raipur Recruitment 2022) नोडल के अंतर्गत संचालित शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थाओं में स्वीकृत प्रशिक्षण अधिकारी के रूप में मेहमान प्रवक्ता के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेज निम्नानुसार है –

  • शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र।
  • जाति प्रमाण पत्र सक्षम अधिकारी द्वारा जारी।
  • निवास प्रमाण पत्र सक्षम अधिकारी द्वारा जारी।
  • अनुभव प्रमाण।
  • आधार कार्ड।
  • रंगीन पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ। ( हॉल ही का )

आवेदन कैसे करे (How To Apply) :-

शासकीय महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था सड्डू रायपुर (Govt ITI Raipur Recruitment 2022) नोडल के अंतर्गत संचालित शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थाओं में स्वीकृत प्रशिक्षण अधिकारी के रूप में मेहमान प्रवक्ता के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया निम्नानुसार है –

  • सबसे पहले आपको विभागीय वेबसाईट में जाना है ।
  • इसके बाद इसमें नोटिस – Recruitment में जाना है।
  • इसमें आपको विभागीय अधिसूचना Guest Lecturer Advertisement Saddu Raipur CG दिख जायेगा।
  • डाउनलोड करके अध्ययन करना है।
  • इसमें मांगी गयी समस्त जानकारी को सावधानी से भर लेना है।
  • आवश्यक दस्तावेजों का विवरण भरना है जैसे – आवेदित पद का नाम, आपका पूरा नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल और आपका शैक्षणिक एवं स्थाई पते का विवरण।
  • अंतिम में अपना भरे हुए आवेदन फॉर्म को आवेदन निर्धारित प्रारूप में स्वच्छ, स्पष्ट एवं सुवाच्य रूप से बिना कांट-छांट के पूर्ण आवेदन भरकर कार्यालय के विभागीय पते में निर्धारित तिथि एवं समय में पहुंचकर आवेदन प्रस्तुत कर सकते है।
  • अंतिम में अपना भरे हुए आवेदन फॉर्म को, कार्यालय प्राचार्य, शासकीय महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था, सड्डू रायपुर, छग. पिन कोड – 492014 में दिनांक 05/12/2022 तक कार्यालयीन समय में केवल हार्ड कापी में जमा किया जा सकता है।
  • आवेदक द्वारा लिफाफे के उपर व्यवसाय / विषय एवं संस्था का नाम (जिस संस्था हेतु आवेदन किया जा रहा है) तथा विज्ञापन क्रमांक व दिनांक लिखना अनिवार्य है।

वेतनमान (Salary) :-

शासकीय महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था रायपुर नोडल के अंतर्गत संचालित शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थाओं में स्वीकृत प्रशिक्षण अधिकारी के रूप में मेहमान प्रवक्ता हेतु मेहमान प्रवक्ताओं को प्रशिक्षण कार्य के लिये प्रति घण्टे 125/- रूपये की दर से प्रति कार्य दिवस अधिकतम 05 घण्टे के मानदेय का प्रावधान है जो अधिकतम प्रतिमाह रूपये 13000.00 (रूपये तेरह हजार मात्र) मानदेय देय होगा। जो कि समय समय पर शासन द्वारा जारी दर के अनुसार परिवर्तनीय होगा।

मेहमान प्रवक्तावेतनमान
प्रतिघण्टे125/-
अधिकतम प्रतिमाह13000/ –

आवेदन सम्बन्धी महत्वपूर्ण लिंक्स (Important Link For Application) :-

शासकीय महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था रायपुर नोडल के अंतर्गत संचालित शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थाओं में स्वीकृत प्रशिक्षण अधिकारी के रूप में मेहमान प्रवक्ता हेतु मेहमान प्रवक्ताओं को के लिए कुछ महत्वपूर्ण लिंक इस प्रकार है जिसका अवलोकन कर अभ्यर्थी Cg ITI Job Alert पा सकते है :-

आवेदन पत्र<<क्लिक करे>>
विभागीय विज्ञापन<<क्लिक करे>>
विभागीय वेबसाईट<<क्लिक करे>>
हमारा वेबसाईटCgsarkarijob.in

चयन प्रक्रिया (Selection Process) :– 

शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था रायपुर (Cg ITI Job in Chhattisgarh) नोडल के अंतर्गत संचालित शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थाओं में स्वीकृत प्रशिक्षण अधिकारी के रूप में मेहमान प्रवक्ता हेतु मेहमान प्रवक्ताओं का चयन निर्धारित मापदण्डों के तहत होगा :-

  • प्रचलित सेवा भर्ती नियम में जिन पदों के लिये सी.टी. आई. ए.टी.आई. आवश्यक है, उन पदों के लिये एक वर्षीय सी. टी. आई. / ए. टी. आई. उत्तीर्ण प्रमाण पत्र बारी अभ्यर्थियों के तकनीकी योग्यता के प्राप्तांकों के आधार पर मेरिट सूची तैयार कर चयन किया जाएगा।
  • सी. टी. आई./ए.टी.आई. उत्तीर्ण प्रमाण पत्र धारी अभ्यर्थी उपलब्ध न होने की स्थिति में निर्धारित तकनीकी योग्यताधारी आवेदकों के चपन की कार्यवाही, उनके तकनीकी योग्यता के प्राप्तांकों के आधार पर मेरिट सूची तैयार कर की जाएगी।
  • जिन व्यवसायों के लिए हल्के मोटर यान (एल. एम. की.) का वैद्य लाईसेंस अनिवार्य है उन व्यवसायों के लिए उक्त प्रमाण पत्र आवेदन के साथ संलग्न करना अनिवार्य है।

Frequently Asked Questions :-

शासकीय महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था सड्डू रायपुर में कुल कितना पद है ?

शासकीय महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था सड्डू रायपुर में कुल 15 पद है ।

शासकीय महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था सड्डू रायपुर भर्ती का अंतिम तिथि कब तक है ?

शासकीय महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था सड्डू रायपुर भर्ती का अंतिम तिथि 05/12/2022 तक है ।

शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था रायपुर में कौन कौन से पद है ?

शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था रायपुर में कोपा, वेल्डर, कारपेंटर, मोटर मेकेनिक, वर्कशॉप कैलकुलेशन एंड साइंस इंजीनियरिंग ड्रॉइंग, विद्युतकार यदि के पद है ।

अगर आपको छत्तीसगढ़ राज्य के नवीनतम Cg Sarkari Job ,Privet Job, Admit Card, Result एवं छत्तीसगढ़ राज्य के योजनाओं और सामान्य ज्ञान की जानकारी सबसे पहले चाहिए तो हमारे वेबसाईट Cgsarkarijob.in को बीच-बीच में विजिट करते रहें, या फिर रोजगार समाचारनवीनतम घटनाओं के लिए हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ सकते हैं जहाँ आपको प्रतिदिन जॉब नोटिफ़िकेशन मिलता रहेगा।

Leave a Comment