मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला सूरजपुर संविदा भर्ती 2022 (CMHO Surajpur Recruitment 2022)

b

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला सूरजपुर संविदा भर्ती 2022 ( स्टाफ नर्स भर्ती, फीडिंग डेमोंस्ट्रेटर, ए.एन.एम, कुक, अटेंडेंट, कुल पद, वेतनमान, आवेदन पत्र, विभागीय वेबसाईट, योग्यता, आयु सीमा, आवेदन कैसे करे?, अंतिम तिथि) CMHO Surajpur Recruitment 2022 ( Staff Nurse, Feeding Demonstrator, A N M, Cook, Attendant job Totle Post, Salary, Application, Official Website, Age Limit, How To Apply, Last Date)

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला सूरजपुर अंतर्गत पोषण पुनर्वास केंद्रों के संचालन हेतु स्टॉफ नर्स, फीडिंग डेमोंस्ट्रेटर, ए.एन.एम, कुक एवं अटेंडेंट की संविदा आधार पर भर्ती हेतु कुल 21 पदों की प्रशासकीय स्वीकृति उपरांत अस्थायी संविदा नियुक्ति आगामी 01 वर्ष हेतु किया जाना प्रस्तावित है। अतः इच्छुक अभ्यर्थी जो रिक्त पदों की संविदा नियुक्ति हेतु नीचे दिए गए पात्रतानुसार अपना नाम, आयु पत्र व्यव्हार का पता, शैक्षणिक योग्यता दर्शाते हुए समस्त दस्तावेज सहित निर्धारित तिथि 14/11/2022 को उपस्थित हो सकते है. विस्तृत विवरण निम्न है–

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला सूरजपुर संविदा भर्ती (CMHO Surajpur Recruitment 2022)

विभाग का नाममुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला सूरजपुर (छ.ग.)
पद का नामस्टॉफ नर्स, फीडिंग डेमोंस्ट्रेटर, ए.एन.एम, कुक एवं अटेंडेंट
कुल पद21
पद जारी दिनांक 28 अक्टूबर 2022
आवेदन प्रक्रिया ऑफलाइन (waak
नौकरी की श्रेणीअंशकालीन (संविदा)
कार्यक्षेत्र सूरजपुर (छ.ग.)
ऑफिसियल साइटhttps://surajpur.nic.in/
Our Websiite Cgsarkarijob.in

पद रिक्तियों का विवरण (CMHO Surajpur Post Details)

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला सूरजपुर अंतर्गत पोषण पुनर्वास केंद्रों के संचालन हेतु स्टॉफ नर्स, फीडिंग डेमोंस्ट्रेटर, ए.एन.एम, कुक एवं अटेंडेंट की संविदा आधार पर भर्ती हेतु कुल 21 पद रिक्तियों का विवरण इस प्रकार है-

पद का नामरिक्त पद संख्या
01. स्टॉफ नर्सअनु जनजाति – 03 पद
    अन्य पिछड़ा वर्ग – 01 पद
अनारक्षित – 03 पद
02. फीडिंग डेमोंस्ट्रेटरअनु जनजाति – 01 पद
   अन्य पिछड़ा वर्ग – 01 पद
अनारक्षित – 01 पद
03. ए.एन.एम.अनु जनजाति – 02 पद
     अन्य पिछड़ा वर्ग – 01 पद
अनारक्षित – 02 पद
04. कुकअनु जनजाति – 01 पद
   अन्य पिछड़ा वर्ग – 01 पद
अनारक्षित – 01 पद
05. अटेंडेंटअनु जनजाति – 01 पद
अन्य पिछड़ा वर्ग – 01 पद
अनारक्षित – 01 पद
योग कुल पद – 21

शैक्षणिक योग्यताएँ (Educational Qualifications) :-

  • किसी भी मान्यता प्राप्त संस्था / बोर्ड / विश्वविद्यालय से 08वीं और 10 वीं की परीक्षा उत्तीर्ण होनी चाहिए।
  • बीएससी नर्सिंग या जी.एन.एम. की परीक्षा उत्तीर्ण।
  • छत्तीसगढ़ नर्सिंग पंजीयन कौंसिल से जीवित पंजीयन होना चाहिए।
  • योग्यता सम्बन्धी अधिक जानकारी के लिए  विभागीय अधिसूचना को देख सकते है।

आयु – सीमा (Age Limit) :-

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला सूरजपुर संविदा भर्ती 2022 के लिए उम्मीदवार आयु – सीमा की गणना 01/07/2022 की स्थिति में करे :-

  • आवेदक की न्यूनतम आयु : 18 वर्ष।
  • आवेदक की अधिकतम आयु : 35 वर्ष।
  • अनु जाति / अनु जनजाति / अन्य पिछड़ा वर्ग / PH उम्मीदवारों को छूट प्रदान किया जायेगा।
  • आयु में छूट के लिए शासन के दिशा – निर्देश  के लिए विभागीय विज्ञापन को देखे।

महत्वपूर्ण तिथियाँ (Important Dates) :-

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला सूरजपुर संविदा भर्ती 2022 के लिए महत्वपूर्ण तिथियाँ इस प्रकार है –

पोस्ट जारी होने तिथि28/11/2022
आवेदन की प्रारंभिक तिथि28/11/2022
आवेदन की अंतिम तिथि 14-11-2022  (10:00 बजे से दोपहर 2.00 बजे तक)
माध्यमस्वयं उपस्थित होकर आवेदन करना होगा 
इंटरव्यू की तिथिवॉक-इन्टरव्यू तिथि : 14-11-2022 को समय सुबह 10:00 बजे से दोपहर 2.00 बजे तक 

महत्वपूर्ण दस्तावेज (Important Documents) :-

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला सूरजपुर संविदा भर्ती 2022 के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेज निम्नानुसार है –

  • शैक्षणिक अर्हता प्रमाण पत्र। (8 वीं, 10 वीं, 12 वीं अंकसूची)
  • नर्सिग प्रशिक्षण प्रमाण पत्र।
  • संबंधित कौंसिल का पंजीयन प्रमाण पत्र। (छ.ग. राज्य काउन्सिंल में पंजीयन अनिवार्य है)
  • जाति प्रमाण पत्र सक्षम अधिकारी द्वारा जारी।
  • निवास प्रमाण पत्र सक्षम अधिकारी द्वारा जारी।
  • जिला रोजगार कार्यालय का जीवित पंजीयन प्रमाण पत्र।
  • अनुभव प्रमाण।
  • आधार कार्ड।
  • रंगीन पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ। ( हॉल ही का )

आवेदन फीस (Application Fee)-

सभी वर्ग (पुरुष-महिला) के अभ्यर्थियों हेतु राशि रू. 100 /- राष्ट्रीयकृत बैंक द्वारा प्रस्तुत डिमाण्ड ड्राफ्ट के माध्यम से मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला सूरजपुर (छ0ग0) के नाम से देय होगा।

आवेदन कैसे करे (How To Apply) :-

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला सूरजपुर संविदा भर्ती 2022 में आवेदन करने की प्रक्रिया निम्नानुसार है –

  • सबसे पहले आपको विभागीय वेबसाईट में जाना है ।
  • इसके बाद इसमें नोटिस – Recruitment में जाना है।
  • इसमें आपको विभागीय अधिसूचना दिख जायेगा।
  • डाउनलोड करके अध्ययन करना है।
  • इसमें मांगी गयी समस्त जानकारी को सावधानी से भर लेना है।
  • आवश्यक दस्तावेजों का विवरण भरना है जैसे – आवेदित पद का नाम, आपका पूरा नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल और आपका शैक्षणिक एवं स्थाई पते का विवरण।
  • अंतिम में अपना भरे हुए आवेदन फॉर्म को कार्यालय के विभागीय पते में निर्धारित तिथि एवं समय में पहुंचकर पंजीयन कराते हुए आवेदन प्रस्तुत कर सकते है।

वेतनमान (Salary) :-

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला सूरजपुर संविदा भर्ती 2022 की वेतनमान इस प्रकार होगा –

पदवेतनमान
स्टाफ नर्स14,784
फिडींग डेमोन्स्ट्रेटर10,000
ए.एन.एम 9,000
अटेण्डेड4,500
कुक4,000

आवेदन सम्बन्धी महत्वपूर्ण लिंक्स (Important Link For Application) :-

आवेदन पत्र<<Click Here>>
विभागीय विज्ञापन<<Click Here>>
विभागीय वेबसाईट<<Click Here>>
हमारा वेबसाईटCgsarkarijob.in

चयन प्रक्रिया (Selection Process) :– 

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला सूरजपुर संविदा भर्ती 2022 की अंतिम चयन सूची निम्न आधार पर बनाई जाएगी –

  • आवेदन पत्र जमा करने का समय – 10.00 बजे से 2.00 बजे तक।
  • आवेदन पत्रों का परीक्षण।
  • पात्र / अपात्र की सूची।
  • दावा आपत्ति।
  • दावा आपत्ति निराकरण।
  • कौशल परीक्षा।
  • मेरिट सूची।

नियम व शर्तें (CMHO Surajpur Recruitment) :-

  • उक्त भर्ती हेतु आवश्यकतानुसार शैक्षणिक योग्यता के मेरिट के प्रतिशत, अनुभव एंव लिखित / मौखिक / कौशल परीक्षा ली जावेगी, जिसमें शामिल होने के लिए अभ्यर्थीयों को कोई व्यय का भुगतान नही किया जायेगा।
  • भर्ती हेतु सूरजपुर जिले के अभ्यर्थीयों को प्राथमिकता दी जायेगी अभ्यर्थी नही मिलने की स्थिति में संभाग स्तर के अभ्यर्थीयों को प्राथमिकता दी जायेगी।
  • अनुभव हेतु समकक्ष पदों पर शासकीय सेवा में कार्य करने का अनुभव प्रमाण पत्र के आधार पर अधिकतम 20 अंक प्रतिवर्ष 04 अंक के मान से 05 वर्ष हेतु प्रदान किया जावेगा।
  • 07.12.2021 के माध्यम से कोरोना वैश्विक महामारी के दौरान छत्तीसगढ़ राज्य के शासकीय स्वास्थ्य संस्थाओं में नियुक्त एवं 06माह तक लगातार सेवा देने वाले अस्थाई स्वास्थ्य कर्मीयों को विभाग के तृतीय एवं चतुर्थ वर्ग के पदों पर चयन हेतु 10 बोनस अंकों का लाभ दिया जायेगा।
  • निर्धारित समय सीमा में प्राप्त आवेदन पत्रों की जांच / स्क्रूटनी कर पात्र / अपात्र की सूची प्रकाशित होगी, पश्चात् दावा-आपत्ति आमंत्रित किया जावेगा एवं दावा-आपत्ति निराकरण कर परीक्षा के लिए पात्र अभ्यार्थियों के सूची का प्रकाशन की जावेगी। तत्पश्चात् दक्षता / कौशल परीक्षा आयोजन एव प्राप्त अंको के आधार पर अंतिम वरीयता सूची के अनुसार चयन सूची प्रकाशन किया जावेगा।
  • पदनाम स्टाफ नर्स / फिडींग डेमोन्स्ट्रेटर / ए०एन०एम० के पदों पर नियुक्ति हेतु निर्धारित शैक्षणिक योग्यता का 60 प्रतिशत, संबंधित क्षेत्र में कार्यानुभव के 10 अंक (प्रतिवर्ष के मान से 2 अंक अधिकतम 10 अंक एंव एन०एच०एम० में कार्यरत अभ्यार्थियों को प्रतिवर्ष के मान से 3 अंक अधिकतम 15 अंक एवं मितानिन कार्यक्रम में कार्यरत अभ्यार्थियों को प्रतिवर्ष के मान से 4 अंक अधिकतम 20 अंक) एवं कौशल / लिखित परीक्षा के 20 अंक होंगे।
  • पदनाम कुक / अटेण्डेड के पदों पर नियुक्ति हेतु निर्धारित शैक्षणिक योग्यता का 90 प्रतिशत संबंधित क्षेत्र में कार्यानुभव के 10 अंक (प्रतिवर्ष के मान से 2 अंक अधिकतम 10 अंक) होगें। इन पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता का मेरिट व कार्य अनुभव से प्राप्त अंको के आधार पर अंतिम चयन सूची तैयार की जावेगी।।
  • उक्त पद पूर्णतः अस्थायी होगा पदस्थापना आगामी 01 वर्ष हेतु किया जावेगा।
  • अभ्यर्थी अपना जाति – निवास, जीवित रोजगार पंजीयन, संबंधित शैक्षाणिक योग्यता पासपोर्ट साईज फोटो की छायाप्रति स्व-सत्यापित कर जमा करना होगा।

Frequently Asked Questions :-

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला सूरजपुर संविदा भर्ती 2022 में कुल कितना पद है ?

21 पद ।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला सूरजपुर संविदा भर्ती 2022 की Last Date कब है ?

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला सूरजपुर संविदा भर्ती 2022 की Last Date 14-11-2022 को है ।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला सूरजपुर संविदा भर्ती 2022 कितने वर्ष के लिए है ?

1 वर्ष के लिए ।

अगर आपको छत्तीसगढ़ राज्य के नवीनतम Cg Sarkari Job ,Privet Job, Admit Card, Result एवं छत्तीसगढ़ राज्य के योजनाओं और सामान्य ज्ञान की जानकारी सबसे पहले चाहिए तो हमारे वेबसाईट Cgsarkarijob.in को बीच-बीच में विजिट करते रहें, या फिर रोजगार समाचारनवीनतम घटनाओं के लिए हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ सकते हैं जहाँ आपको प्रतिदिन जॉब नोटिफ़िकेशन मिलता रहेगा।

Leave a Comment